नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच शनिवार को बीजेपी विधायक संजय पाठक का रिसोर्ट ढहा दिया गया. प्रशासन का कहना है कि पहले ही भूमि अतिक्रमण को लेकर नोटिस दे दिया गया था जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. संजय ने कांग्रेस पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.


मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ में प्रशासन ने बीजेपी विधायक संजय पाठक के रिसोर्ट पर बुलडोजर चला दिया है. इस कार्रवाई को लेकर प्रशासन ने कहा है कि इस जमीन को लेकर पहले ही भूमि अतिक्रमण का नोटिस जारी किया था. नोटिस के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया. इसके बाद रिसॉर्ट को ध्वस्त किया गया.





वहीं इस कार्रवाई के बाद संजय पाठक ने कांग्रेस पर आरोप लगया है. पाठक ने कहा है कि ये कार्रवाई बदले की भावना से की गई है. एमपी में जारी सियासी ड्रामें में कांग्रेस ने संजय पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया था. बता दें संजय पाठक मध्यप्रदेश बीजेपी के दिग्गज नेताओं में से एक हैं.


इससे पहले इस राजनीतिक हलचल के बीच बीजेपी के दो विधायकों विश्वास सारंग और संजय पाठक ने कांग्रेस के ऊपर जान से मारने की कोशिश करने और जासूसी कराने का आरोप लगाया था. विधायक विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार ने हमारे गनमैन वापस लिए और हमें जान से मारने की साजिश कांग्रेस कर रही है. वहीं ऐसा ही आरोप पूर्व मंत्री और विधायक संजय पाठक ने भी लगाया था.


ये भी पढ़ें


मध्य प्रदेश में सियासी घमासान, दो बीजेपी विधायकों ने कहा- हमें कांग्रेस से जान का खतरा

Yes Bank Crisis : देशभर मेंं यस बैंक के बाहर लंबी लाइनें, 50 हजार भी नहीं निकाल पा रहे हैं लोग