भोपाल: चुनावी घमासान के बीच मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला बोला है. कमलनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी नेताओं के चुनावी खर्चे को लेकर सवाल उठाया है.  कमलनाथ ने कहा कि मोदी जी जो हवाई जहाज में जाते हैं इसका खर्चा कहां से आता है? उन्होंने कहा कि मोदी और शिवराज को एटीएम का बहुत तजुर्बा है.


कमलनाथ यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि क्या बीजेपी नेताओं की पत्नियां अपने जेवर बेचकर चुनाव का खर्च उठ रहीं हैं, इसका जवाब ये नहीं देंगे. दिल्ली में जो बीजेपी का 100 करोड़ का दफ्तर बना है ये पैसा कहां से आया? मोदी जी अब अच्छे दिन की बात नहीं कर रहे.


बीजेपी पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाते हुए कमलनाथ कहा, ''बीजेपी के पास मुद्दा कोई नहीं वो सिर्फ़ राजनीति का ध्रुवीकरण करना चाहती है. साध्वी प्रज्ञा ने एक दिन पहले बीजेपी में प्रवेश किया. वो संदेश देना चाहते हैं कि हिन्दुत्व को विषय बनाना चाहते थे इसलिये प्रज्ञा ठाकुर को चुनाव में उतारा है.''


कमलनाथ ने कहा, ''मोदी जी के पास मुद्दे नहीं बचे है इसलिये हर सभा में मुझे याद करते हैं, जबकि मुझे काम करते बस चार महीने ही हुए हैं. इस बार चुनाव लड़ रहे दलों का एजेंडा मोदी को हटाना है. इसलिये चुनाव के बाद सब बैठेंगे और सरकार बनाएंगे.''


Super Exclusive: अखिलेश यादव ने बताया- गठबंधन में कांग्रेस क्यों नहीं है शामिल? देखिए पूरा इंटरव्यू