भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने आज अपने मंत्रिमंडल का गठन कर दिया. उन्होंने अपने कैबिनेट में कुल 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई है. कमलनाथ ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के छह दिन बाद 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. कांग्रेस की ओर से गोटेगांव के विधायक एन.पी. प्रजापति विधानसभा अध्यक्ष के उम्मीदवार होंगे. कमलनाथ ने अपने कैबिनेट में 8 ठाकुर मंत्रियों को जगह दी है.


कैबिनेट में ये नेता शामिल
कमलनाथ के कैबिनेट में आज विजयलक्ष्मी साधो, सज्जन सिंह वर्मा, बाला बच्चन, आरिफ अकील, गोविंद सिंह, ब्रजेन्द्र सिंह राठौर, प्रदीप जायसवाल, लाखन सिंह यादव, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, इमरती देवी, ओंकार सिंह मरकाम, डा प्रभुराम चौधरी, प्रियव्रत सिंह, सुखदेव पांसे, उमंग सिंगार, हर्ष यादव, हुकुम कराडा, जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, लखन घनघोरिया, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, पीसी शर्मा, प्रद्युम्न सिंह तोमर, सचिन सुभाष यादव, तरुण भनोट और सुरेन्द्र हनी बघेल ने मंत्री पद की शपथ ली.


जातिगत समीकरणों का रखा ध्यान
कमलनाथ ने कैबिनेट का गठन करने में जातिगत समीकरणों को साधने की कोशिश ज्यादा की है. एमपी कैबिनेट में 8 ठाकुर, 5 ओबीसी, 5 एससी और 4 एसटी नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. इनके अलावा 3 यादव, 2 ब्राह्मण, 2 महिला और 1 मुस्लिम मंत्री को भी कैबिनेट में शामिल किया है.


क्षेत्रीय संतुलन साधने की कोशिश
कमलनाथ ने जातिगत समीकरणों के साथ-साथ अपने कैबिनेट में क्षेत्रीय संतुलन को भी तवज्जो दी है. सबसे ज्यादा 9 मंत्री मालवा निवाड़ क्षेत्र से बनाए गए हैं. उसके बाद मध्य क्षेत्र से 6 मंत्री बनाए गए हैं. ग्वालियर-चंबल से 5 मंत्री तो वहीं महाकौशल से 4 मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया गया है. बुंदेलखंड क्षेत्र से 3 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है जबकि विंध्य क्षेत्र से 1 मंत्री को कैबिनेट में जगह मिली है.


सीएम कमलनाथ कैबिनेट गठन के लिए कांग्रेस आलाकमान राहुल गांधी से भी सलाह-मशविरा कर चुके थे. आज शाम 5 बजे कांग्रेस कार्यालय में कमलनाथ अपने कैबिनेट की पहली अनौपचारिक बैठक करेंगे.