मध्य प्रदेश: किडनैप हुए बच्चों की हत्या पर बोले सीएम कमलनाथ- अफसोस है इन्हें बचा नहीं पाए
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मामले में बच्चों के परिजनों से बात की. उन्होंने कहा कि यह एक बेहद दुखी करने वाली घटना है. उन्होंने कहा कि उन्हें अफसोस है कि वह बच्चों को बचा नहीं पाए.
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चित्रकूट के सद्गुरु पब्लिक स्कूल से कुछ दिनों पहले किडनैप हुए दो जुड़वा भाई श्रेयांश और प्रियांश के सकुशल वापस नहीं मिलने की घटना पर बेहद दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इस घटना ने मुझे झकझोर दिया है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मामले में बच्चों के परिजनों से फोन पर चर्चा कर उन्हें सांत्वना दी और कहा कि निश्चित तौर पर यह घटना बेहद दुखद है और मुझे खुद इस बात का अफसोस है कि हम बच्चों को सकुशल वापस नहीं ला पाए.
सीएम कमलनाथ ने कहा कि पूरी सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि हम निश्चित ही दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे. यह मैं आपको विश्वास दिलाता हूं. इस घटना पर प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार को निशाने पर लिया है.
दर्दनाक: एमपी के सतना से अगवा जुड़वां बच्चों के शव 12 दिन बाद बरामद, स्कूल बस से हुई किडनैपिंगशिवराज सिंह ने कहा कि ये छात्र जो फूल थे जो खिलने से पहले ही तोड़ लिए गए. उन्होंने कहा कि केवल शाब्दिक सहानुभूति से काम नहीं चलेगा, बल्कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार करने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे.
मध्य प्रदेश के चित्रकूट में इस घटना के बाद प्रदर्शनकारियों ने सदगुरू ट्रस्ट पर पथराव किया. प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने पुलिस ने लाठी चार्ज किया. क्षेत्र में तनाव बढ़ने के बाद जिले के कलेक्टर और एसपी ने सड़क पर उतरकर स्थिति को शांत करने की कोशिश की.
एहतियात के तौर पर प्रशासन ने यूपी-एमपी सीमा को सील कर दिया है. जिले में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. मौके पर रीवा के आईजी भी पहुंचे.
यह भी पढ़ें-
जम्मू कश्मीर में 10 हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती से डरा पाकिस्तान- हालात पर नजर रखने के लिए बनाया क्राइसिस मैनेजमेंट सेल राहुल ने छत्तीसगढ़ के सीएम को कहा- आदिवासियों को हटाने के कोर्ट आदेश पर पुनर्विचार याचिका दायर करें देखें वीडियो-