भूपाल: चुनाव से ठीक पहले आनंद मंत्रालय के बाद मध्य प्रदेश में अब गऊ मंत्रालय खुलेगा. इस बात की घोषणा मुख्य मंत्री शिवराज सिंह ने की है. उन्होंने कहा है कि गायों के लिए राज्य भर में अभयारण्य बनाएंगे. खास बात ये है कि सीएम शिवराज ने ये एलान कांग्रेस के उस वादे के बाद किया है जिसमें कांग्रेस ने कहा था कि अगर उनकी सरकार आई तो राज्य के हर पंचायत में गोशाला खोले जाएंगे.


मध्य प्रदेश कैबिनेट में मंत्री अखिलेश्वरानंद ने इससे पहले कहा था कि वह इस बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करने वाले हैं. उन्होंने कहा था कि गऊ मंत्रालय जरूरी है क्योंकि इससे गोरक्षा और गोसेवा को आगे बढ़ाया जा सकेगा


इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी राज्य में गाय की रक्षा को लेकर बयान दिया था. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था,'बीजेपी गाय के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है, लेकिन कांग्रेस गाय को तड़पते हुए नहीं देख सकती. इसलिए अगर राज्य में हमारी सरकार बनी तो सड़कों पर आवारा घूम रही गायों को पंचायत स्तर पर गोशाला खोल कर उसमें भेजा जाएगा ताकि वह दुर्घटना का शिकार ना हो.'