एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सीएम शिवराज के विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार, कहा- विकास नहीं तो वोट नहीं
बुधनी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि विकास नहीं तो वोट नहीं. उनका कहना है कि कोई भी राजनीतिक दल यहां वोट मांगने नहीं आए, हम किसी भी पार्टी को वोट नहीं देंगे. वो कहते हैं कि चुनाव के समय नेता लोकलुभावने वादे करते हैं और जीतने के बाद गायब हो जाते हैं.
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में चुनाव रोचक होता जा रहा है. शनिवार को बुधनी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर बीजेपी के विकास के दावे की पोल खोल दी है. बुधनी के ग्राम पलासी कूर्द के मतददाताओं ने मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण मतदान के बहिष्कार की घोषणा की है.
नसरुल्लागंज बुधनी विधानसभा क्षेत्र के गांव पलासी के ग्रामीणों ने बिजली, पानी, स्कूल, सड़क की समस्याओं को लेकर चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की है. गांव के लोगों ने इसके लिए बैनर भी लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि 70 साल से हम सड़क संपर्क और पानी के लिए तरस रहे हैं. गांव वालों का साफ कहना है कि विकास नहीं तो वोट नहीं. उनका कहना है कि कोई भी राजनीतिक दल यहां वोट मांगने नहीं आए, हम किसी भी पार्टी को वोट नहीं देंगे. ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय नेता आकर लुभावने वादे करते हैं और जीतने के बाद फिर गायब हो जाते हैं. इस गांव में अभी भी सड़क, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधा नहीं मिल रही है. जबकि प्रदेश भर में सीएम संबल योजना का जिक्र करते नहीं थक रहे. दो दिन पहली ही उनके पुत्र कार्तिकेय के खिलाफ गांव वालों में मोर्चा खोलते हुए उन्हें गांव की सड़कों की असली तस्वीर दिखाई थी. शिवराज के नेताओं के बीच तू-तू मैं-मैं, एक ने कहा 'हिस्ट्रीशीटर' तो दूसरे ने दी दांत तोड़ने की धमकी बुधनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने कद्दावर नेता अरुण यादव को उम्मीदवार बनाया है. अरुण यादव के उम्मीदवार बनते ही मददाताओं ने शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह और पुत्र कार्तिकेय को विकास के नाम पर घेरना शरू कर दिया है. इसके वीडियो वायरल हो रहे हैं. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव: कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच मतदान शुरू RBI की निर्णय प्रक्रिया में बड़ी भागीदारी चाहती है मोदी सरकार, बढ़ सकती है तनातनी देखें वीडियो-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र
चुनाव 2024
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion