भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार का एक साल पूरा हो गया है. सरकार के एक साल का राजधानी भोपाल में कांग्रेसियों ने जमकर जश्न मनाया. मुख्य समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह शामिल हुए. इस अवसर पर सीएम कमलनाथ ने विजन टू डिलेवरी 2020-25 डॉक्यूमेंट जारी किया. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने 365 दिन में 365 वादे पूरे किए हैं.


आज से ही शुरू होगा कर्जमाफी का दूसरा चरण- सीएम


मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार के कार्यकाल का 1 साल होने पर कहा कि यह सफलतम वर्ष रहा हमने अपने वचन पत्र का हर वादा पूरा किया है. आज से किसान कर्ज माफी के दूसरे चरण की शुरुआत भी हम करने जा रहे हैं, वही रोड टू डिलीवर विजन डॉक्यूमेंट 2020-25 को लेकर उन्होंने कहा कि 2025 तक हम आर्थिक और सामाजिक रूप से मध्य प्रदेश को समृद्ध बनाना चाहते हैं. किसानों, महिलाओं और बच्चों पर खास फोकस कर उनके लिए सुरक्षित वातावरण तैयार करने के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के संसाधनों को विकसित किया जाएगा, ताकि प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो सके. सीएम बोले कि इस सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए सरकार सिंचाई क्षमता को 33 लाख से बढ़ाकर 35 लाख हेक्टेयर तक करने पर काम शुरू कर चुकी है.


विषम परिस्थितियों में भी सरकार ने पूरे किया वादे- मनमोहन सिंह


एमपी में कांग्रेस सरकार के 1 साल का कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित समारोह में शामिल होने पहुंचे पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि कमलनाथ को विषम परिस्थितियों में प्रदेश मिला था लेकिन फिर भी उन्होंने अपना हर वचन पूरा किया. जय जवान ऋण माफी योजना, नया सवेरा योजना प्रदेश की जन हितेषी योजनाएं साबित हुई. उन्होंने एमपी सरकार के मैग्नीफिसेंट एमपी की भी सराहना करते हुए कहा कि इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर खुलेंगे. साथ ही उन्होंने 2020-25 को वेल प्लांड और फोकस्ड विजन डॉक्युमेंट बताया. उन्होंने कहा कि सरकार जिस तरीके से काम कर रही है उससे प्रदेश में जल्द ही नए निवेश आएंगे और बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा.


बीजेपी बोली जनता से वादा खिलाफी का साल


कांग्रेसी नेता और सरकार के मंत्री इस 1 साल को बेमिसाल बता रहे हैं. वहीं बीजेपी का आरोप है कि यह वादा खिलाफी का साल रहा ना तो युवाओं को रोजगार मिला, ना ही किसानों का ऋण माफ हुआ. प्रदेश में अतिवृष्टि के बाद अब यूरिया की किल्लत से किसान परेशान हैं और सरकार जश्न मना रही है. प्रदेश में महिला अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है कानून व्यवस्था लड़खड़ाई हुई है सरकार को इन तमाम मुद्दों पर जवाब देना चाहिए. गौरतलब है कि सीएम कमलनाथ CAB को एमपी में नहीं लागू करने की बात कह चुके हैं, इसको लेकर भी विपक्ष सरकार पर हमलावर है और एनआरसी , कैब लागू करने की मांग कर रहा है.


यह भी पढ़ें-


आजादी के 75 साल पूरे होने पर ब्रॉडबैंड से जुड़ जाएंगे देश के सभी गांव