भोपाल: मध्य प्रदेश के झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने भूरिया को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की है. पार्टी की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी में बताया गया कि कांतिलाल भूरिया झाबुआ के उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार होंगे.


झाबुआ के पूर्व विधायक गुमान सिंह डामोर के सांसद चुने जाने के कारण इस सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव हो रहा है. दरअसल, बीजेपी ने झाबुआ के विधायक डामोर को रतलाम-झाबुआ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया था और डामोर पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को पराजित कर सांसद चुने गये. इसके बाद सांसद निर्वाचित हुए डामोर ने विधायक पद से अपना इस्तीफा दे दिया.





लोकसभा चुनाव से पहले डामोर नवंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में झाबुआ विधानसभा सीट से कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया को हराकर विधायक बने थे. यह चुनाव राजनीतिक दृष्टि से कांग्रेस के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि राज्य में कांग्रेस की सरकार बाहरी समर्थन से चल रही है. कांग्रेस के 114 विधायक हैं और उसके पास पूर्ण बहुमत के लिए दो विधायक कम हैं.


नवंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस मध्य प्रदेश में 114 सीटों पर जीत हासिल कर सबसे बड़े दल के रुप में सामने आई थी लेकिन साधारण बहुमत 116 से वह दो सीटें दूर थी. इसके बाद कांग्रेस ने बसपा के दो, सपा के एक और चार निर्दलीय विधायकों के समर्थन से प्रदेश में सरकार बनाई. मध्य प्रदेश विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं.


यह भी पढ़ें-


पीएम मोदी ने 'फोर डी' फैक्टर से सुनाई ग्रोथ की कहानी, निवेशकों को दिया भारत आने का न्यौता

भगोड़ा मेहुल चोकसी भारत के हवाले होगा, ABP न्यूज़ से बोले एंटीगुआ के पीएम- हम प्रत्यर्पित करने के लिए तैयार