भोपाल: मध्य प्रदेश में इस साल के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होने हैं. लगातार 15 सालों से सत्ता पर काबिज बीजेपी को हराने के लिए खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी मैदान में अपना दमखम लगा रहे हैं. आज भोपाल में राहुल गांधी ने रोड शो भी किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि इस बार प्रदेश में पहले नंबर पर जनता की सरकार होगी और दूसरे नंबर पर कार्यकर्ता होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अगर किसी मंत्री या मुख्यमंत्री का दरवाजा बंद मिला तो उसे 15 मिनट के अंदर पद से बर्खास्त कर दिया जाएगा.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘’कांग्रेस कार्यकर्ता मेरी पहले नंबर की प्राथमिकता है नेता नहीं. चुनाव में लोग पैराशूट से टपकते हैं, लेकिन अब ये सब नहीं चलेगा. जिसको आना है आओ लेकिन टिकट नहीं मिलेगा.’’ राहुल ने कहा, ‘’मध्य प्रदेश में मूड बदला हुआ है. इस बार करंट 440 वोल्ट वाला है.’’
राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घोषणा मशीन कहा. उन्होंने कहा, ‘’सचिन तेंदुलकर रन मशीन कहलाते थे लेकिन शिवराज सिंह घोषणा मशीन हैं. एमपी भ्रष्टाचार, महंगाई, अत्याचार और बेरोजगारी में सबसे आगे निकल गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘’विजय माल्या ने कहा है कि देश छोडने के पहले मैंने जेटली के साथ मीटिंग की थी और कहा था कि लंदन जा रहा हूं. इसे जेटली जी ने स्वीकार भी किया है. इसके बाद माल्या देश का 9 हजार करोड लेकर भाग गया.’’
राहुल ने राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘’पीएम मोदी ने एचएएल से राफेल सौदा छीनकर अपने कारोबारी मित्र अनिल एंबानी को ठेका दे दिया. अंबानी पर 45 हजार करोड़ का कर्जा है. उन्होंने कभी कोई विमान नहीं बनाया, लेकिन मोदी के मित्र हैं तो सब चलता है. मैंने संसद में मैंने पीएम मोदी से आंख में आंख मिलाकर पूछा तो उनकी आंख कभी इधर जाये कभी उधर जाये.’’ राहुल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम माल्या जैसो को भागने नहीं दिया.
राहुल ने कहा, ‘’मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार लोगों को रोजगार भी नहीं दे पा रही है. मैं अभी कैलाश गया था. मैं चाहता हूं कि चीन का युवा भी मेड इन इंडिया फोन चलाए.’’ इतना ही नहीं राहुल ने कहा, ‘’नोटबंदी में आपके जेब से पैसे निकालकर विजय माल्या की जेब में डाल दिया गया. दुनिया का सबसे बड़ा स्केम नोटबंदी है.’’
वीडियो में देखें राहुल गांधी का रोडशो-
यह भी पढ़ें-
जानिए, बीते 6 महीनों में डीजल 11 रुपये तो पेट्रोल 10 रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा
MP में कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व, राहुल की संकल्प यात्रा में 'अक्षत-तिलक'
पर्रिकर के बीमार होने से गोवा में राजनीतिक अनिशचितता, रामलाल बोले- सीएम बदलने पर चर्चा नहीं