भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को मध्य प्रदेश विधानसभा की कुल 230 सीटों में से 132 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया. बुधवार को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में रिकार्ड 75 फीसदी मतदान हुआ. साल 2013 की तुलना में मतदान प्रतिशत में दो फीसदी का इजाफा हुआ.


दिग्विजय सिंह ने कहा, ''हम 132 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और 15 साल बाद राज्य में बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर देंगे.'' उन्होंने कहा, ''2013 के विधानसभा चुनाव में करीब तीन फीसदी जाली मतदाता थे. इस दफा विधानसभा चुनाव से पहले हमने मतदाता सूची से इनकी लगभग छटनी करवा दी.''


राजस्थान: सचिन पायलट ने पूछा- क्या टोंक में मुस्लिम उम्मीदवार के लिए वोट मांगने आएंगे योगी आदित्यनाथ?


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस बार चुनाव जीतने के लिए दिलो-जान लगा दिया. उन्होंने कहा, ''इस बार कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. यह जनता और सरकार के बीच की लड़ाई है.'' बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान हुआ है. नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे.


यह भी देखें