मध्य प्रदेश: पोस्टल बैलेट की गिनती से शुरू होगी वोटों की काउंटिंग, आधे घंटे बाद होगी EVM से मतगणना
अगर पोस्टल बैलेट की गणना ईवीएम के वोटों की गिनती के अंतिम चरण के पहले पूर्ण नहीं होती है तो पोस्टल बैलेट की गणना समाप्त होने के बाद ही ईवीएम की अंतिम चरण की गणना की जाएगी.
भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना 11 दिसंबर को सुबह आठ बजे शुरू होगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेट (डाक मतपत्र) की गिनती होगी. डाक मतपत्र की गणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अलग से एक टेबल लगाई जाएगी. इसके लिए एक सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त होगा. डाक मतपत्र की गणना में केवल वैध डाक मतों को ही शामिल किया जाएगा.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार, डाक मतपत्र की गणना प्रारंभ करने के 30 मिनट बाद ईवीएम से मतगणना प्रारंभ की जाएगी. अगर पोस्टल बैलेट की गणना ईवीएम के वोटों की गिनती के अंतिम चरण के पहले पूर्ण नहीं होती है तो पोस्टल बैलेट की गणना समाप्त होने के बाद ही ईवीएम की अंतिम चरण की गणना की जाएगी.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव: राज्य में TRS बनाएगी सरकार, हम नहीं होंगे शामिल- ओवैसी
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, प्रत्येक चरण की मतगणना का परिणाम मतगणना अभिकर्ता (एजेंट) को प्रदान किया जाएगा. इसका गणना-पत्रक निर्वाचन अधिकारी की टेबल पर नियुक्त मतगणना अभिकर्ताओं (एजेंट) को दिया जाएगा. बता दें कि राज्य में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था. इस बार 75 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है.
यह भी देखें