भोपाल: मध्य प्रदेश में चौबीस घंटे के अंदर दो संतों ने चुनाव मैदान में उम्मीदवार उतारने का एलान किया है. एट्रोसिटी एक्ट को मुद्दा बनाकर दोनों संतो में पहले मंगलवार को पंडोखर सरकार ने इसका एलान किया. इसके बाद बुधवार को कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने भोपाल में सर्व समाज कल्याण पार्टी में शामिल होने की घोषणा की. इससे पहले पंडोखर सरकार के नाम से मशहूर गुरुशरण महाराज ने भोपाल में 'सांझी विरासत पार्टी' का एलान किया और बताया कि वो मध्य प्रदेश की 50 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे.



देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि मैं जिस सर्व समाज कल्याण पार्टी में शामिल हो रहा हूं वह 2013 से रजिस्टर्ड है. इस पार्टी में मेरे भाई श्याम सुन्दर शर्मा पार्टी के सदस्य है. वहीं देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर यह पार्टी चुनाव लड़ेगी साथ ही और भी कई पार्टियों के नेताओं से उनकी बात चल रही है. उनके साथ मीटिंग के बाद सब लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे.


मध्य प्रदेश: नाराज चल रहे संत समाज ने शिवराज सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा


बता दें कि मध्य प्रदेश में सरकार से नाराज चल रहे संत समाज ने शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्वालियर में 13 अखाड़ों के संतों ने भी शिवराज सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प किया. इसकी अगुवाई कंप्यूटर बाबा कर रहे हैं जो कुछ दिनों पहले तक शिवराज सरकार की कैबिनेट में राज्य मंत्री थे.


यह भी देखें