MP चुनाव: बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, मौजूदा 27 विधायकों का टिकट कटा
Madhya Pradesh Assembly Election 2018: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी से टिकट दिया गया है.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने आज 177 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. सूची के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले चुनाव की तरह ही इसबार भी बुधनी से लड़ेंगे. वहीं नरोत्म मिश्रा दतिया से तो यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी से चुनाव लड़ेंगी. मंत्री विजय शाह को हरसूद से, उमाशंकर गुप्ता को भोपाल सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
पहली लिस्ट में बीजेपी ने मंत्री माया सिंह समेत 27 मौजूदा विधायक के टिकट काटे हैं. गौरी शंकर सेजवार को भी बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है. माया सिंह ग्वालियर से विधायक हैं. गौरी शंकर सेजवाल के बेटे मुदित सेजवार को सांची से टिकट दिया है. विदिशा में मंत्री सूर्यप्रकाश मीना का टिकट कटने से बीजेपी कार्यकर्ता नाराज हैं. जिला बीजेपी कार्यालय के सामने बीजेपी से इस्तीफा देने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं की लंबी लाइन लगी है.
आपको बता दें कि कल टिकट पर अंतिम मुहर के लिए दिल्ली में बैठक हुई थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सूबे बीजेपी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. विधानसभा की 230 सीटें हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 165 सीटों पर जीत के साथ सत्ता पर अपना कब्जा जारी रखा था. कांग्रेस महज़ 58 सीटें ही जीत पाई थी. मध्य प्रदेश में 07 जनवरी से पहले-पहले नई सरकार का गठन जरूरी है. राज्य में मतों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.
सिंधिया के साथ बहस की खबरों को दिग्विजय ने बताया गलत, बोले- बीजेपी को हराने के लिए एकजुट हैं