नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस को अपने ही नेता संकट की स्थिति में डाल रहे हैं. राउ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने जनसंपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं से कहा कि वो सिर्फ उनका ख्याल रखें, पार्टी गई तेल लेने. उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि जीतू ने बयान को खारिज किया है.
उन्होंने सफाई में फेसबुक पर लिखा, ''मैं ही नहीं, पूरे देश की जनता अब कह रही है कि “बीजेपी जाये तेल लेने”... बीजेपी अपने दामन के दाग छिपाने के लिये तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है, पर जनता सब जानती है.''
पिछले दिनों दिग्विजय सिंह ने जीतू पटवारी से ही मुलाकात के बाद ऐसा बयान दिया था. जिससे कांग्रेस असमंजस में पड़ गई थी. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा था, "पार्टी जिस को भी टिकट दे उसे जिताइए, दुश्मन को भी टिकट मिले तो उसके लिए काम करिए. अगर काम नहीं किया तो कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी. मैं तो प्रचार करने नहीं जा रहा क्योंकि मेरे भाषण देने से कांग्रेस के वोट कट जाते हैं."