Madhya Pradesh (MP) Election Opinion Polls: एबीपी न्यूज सीवोटर सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश में इस बार वनवास खत्म करके कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को 117 तो बीजेपी को 106 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के हिस्से सात सीटें मिलती दिख रही हैं. मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 और लोकसभा की 29 सीटें हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 165 और कांग्रेस ने 58 सीटें जीती थीं. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 27 सीटों और कांग्रेस ने सिर्फ दो सीटों पर कब्जा किया था. शिवराज सिंह चौहान 29 नवंबर 2005 को प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.


विधानसभा में किसे कितने वोट ?

बीजेपी- 40%
कांग्रेस- 42%
अन्य- 18 %
एबीपी न्यूज सीवोटर सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. लेकिन बीजेपी पर कांग्रेस दो प्रतिशत वोट के साथ बढ़त बनाती दिख रही है. अन्य के हिस्से 18 प्रतिशत वोट आने की संभावना है.

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बन सकती है कांग्रेस की बहुमत की सरकार- एबीपी न्यूज- सी वोटर सर्वे

किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 230
बीजेपी- 106
कांग्रेस- 117
अन्य- 7

एबीपी न्यूज- सी वोटर सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बहुमत के साथ सरकार बन सकती है. कांग्रेस को 117 तो बीजेपी को 106 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के हिस्से सात सीटें मिलती दिख रही हैं. 2013 के नतीजों के आधार पर देखें बीजेपी को 59 सीटों का नुकसान हो रहा है.

ओपिनियन पोल: रमन सिंह के हाथ से जाएगा छत्तीसगढ़, बहुमत के साथ सत्ता में आएगी कांग्रेस

सीएम की पसंद कौन ?

शिवराज सिंह चौहान- 42 %
ज्योतिरादित्य सिंधिया 30%
कमलनाथ 7%
एबीपी न्यूज- सी वोटर सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश में सीएम के रूप में शिवराज सिंह चौहान लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. शिवराज सिंह चौहान को 42 प्रतिशत तो कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया को 30 प्रतिशत लोग अपनी पसंद बता रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को सीएम के रूप में महज 7 प्रतिशत लोग अपनी पसंद बता रहे हैं.

ओपिनियन पोल: राजस्थान में फिर होगा सत्ता परिवर्तन, भारी वोटों से जीतेगी कांग्रेस

लोकसभा चुनाव में किसे कितने वोट ?

बीजेपी- 46%
कांग्रेस- 39%
अन्य- 15 %
विधानसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस को बहुमत मिलने की संभावनाएं हैं लेकिन एबीपी न्यूज- सी वोटर सर्वे के मुताबिक लोकसभा चुनाव में लोगों की पहली पसंद बीजेपी है. केंद्र में 46 प्रतिशत लोग बीजेपी को फिर मौका देना चाहते हैं तो कांग्रेस को 39 प्रतिशत लोग पसंद कर रहे हैं. अन्य के हिस्से 15 प्रतिशत समर्थन आने की संभावनाएं हैं. लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि 2014 की तुलना में बीजेपी को नुकसान हो रहा है. अर्थात 2014 जैसे लहर बीजेपी के पक्ष में नहीं है. 2014 में बीजेपी को यहां 54 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला. कांग्रेस के लिए अच्छी खबर यह है कि उसे चार प्रतिशत फायदा हो रहा है लेकिन फिर भी बीजेपी काफी आगे है.

पीएम की पसंद कौन ?

मोदी 54%
राहुल 25%

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम के रूप में सर्वाधिक लोकप्रिय हैं. राज्य के 54 प्रतिशत लोग पीएम मोदी को दोबारा मौका देना चाहते हैं वहीं, राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में 25 प्रतिशत लोग पसंद कर रहे हैं.

कैसे हुआ सर्वे?


तीनों राज्यों में 27 हजार 968 लोगों से बात की गई है. तीनों राज्यों की सभी 65 लोकसभा सीटों पर सर्वे हुआ है. 1 जून से 10 अगस्त के बीच तीनों राज्यों में सर्वे हुआ है.