भोपाल: मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने संत नामदेव त्यागी को प्रदेश के नदी न्यास का अध्यक्ष नियुक्त किया है. संत नामदेव त्यागी को प्रदेश में कम्प्यूटर बाबा के नाम से भी जाना जाता है.


मध्य प्रदेश अध्यात्म विभाग द्वारा जारी आदेश में नामदेव त्यागी उर्फ कम्प्यूटर बाबा को प्रदेश के मां नर्मदा, मां क्षिप्रा और मां मंदाकिनी नदी न्यास का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. यह आदेश लोकसभा चुनाव की घोषणा के तहत प्रदेश में आचार संहिता लागू होने से पहले जारी किया गया.


प्रदेश की पूर्व बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कम्प्यूटर बाबा को पिछले साल राज्य मंत्री का दर्जा दिया था. हालाकि बाबा ने कुछ माह बाद ही इस्तीफा देकर प्रदेश में नर्मदा नदी में अवैध खनन रोकने का वादा पूरा नहीं करने का आरोप मुख्यमंत्री चौहान पर लगाया था. त्यागी ने मंगलवार को बताया कि वह प्रदेश में नदियों के संरक्षण के लिये काम करेंगे और नदियों से अवैध रेत उत्खनन रोका जायेगा.


नामदेव त्यागी ने कहा, ‘‘प्रदेश की तीन पवित्र नदियों विशेषकर नर्मदा नदी का संरक्षण मेरी पहली प्राथमिकता है. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि पवित्र नर्मदा नदी में अवैध रेत उत्खनन नहीं हो.’’


पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रशंसक और बाद में उनके आलोचक बने त्यागी ने पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ प्रदेश में प्रचार किया था. इन चुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी को पछाड़कर 15 साल बाद प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाई.


यह भी देखें