भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पत्रकार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके चलते अन्य पत्रकारों के बीच भी भय का माहौल बन गया है. दरअसल 20 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना इस्तीफा दिया था, इस पीसी में करीब 200 पत्रकार मौजूद थे. वहीं कोरोना पॉजिटिव पाए गए पत्रकार केके सक्सेना भी इस दौरान मौजूद थे और कई लोगों से मिले थे.


लड़की थी संक्रमित पिता को भी हुआ कोरोना


केके सक्सेना की बेटी गुंजन सक्सेना भोपाल की पहली कोरोना वायरस पीड़ित थी. इसी संक्रमण के शिकार उसके पिता और पत्रकार केके सक्सेना भी हो गए 25 मार्च को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके बाद उन्हें एम्स भोपाल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां पहले ही उनकी बेटी गुंजन का इलाज चल रहा है. गुंजन सक्सेना के संपर्क में आए 10 लोगों के टेस्ट कराए गए थे जिनमें से 9 की रिपोर्ट नेगेटिव और उनके पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.


पत्रकारों को 14 दिन आइसोलेशन में रहने की हिदायत


मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि विगत दिनों कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे प्रभाव के चलते केके सक्सेना के संपर्क में आए हर व्यक्ति को 14 दिन तक हो आइसोलेशन में रहना चाहिए. 6 से 7 दिनों में सर्दी खासी बुखार आने पर इन लोगों को तुरंत कंट्रोल रूम में सूचना देनी होगी. वहीं उन्होंने सभी पत्रकारों से भी 14 दिनों तक अपने आप को पूरी तरह से आइसोलेटेड रखने की सलाह दी है. डेहरिया ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है कोरोना पॉजिटिव गुंजन और उनके पिता केके सक्सेना नॉर्मल है दोनों का इलाज एम्स में चल रहा है.


UP: शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी अस्पताल में भर्ती, कोरोना का सैंपल लिया गया

दिल्ली: सरकार के हस्तक्षेप के बाद कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों को मिली राहत