नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मांग की है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाना चाहिए. राजपूत ने कहा कि इससे प्रदेश के कार्यकर्ताओं में उत्साह आएगा. वो बेहद मेहनती हैं इसलिए उनको जल्दी से अध्यक्ष बनाना चाहिए.


गोविंद सिंह राजपूत ने कहा, कांग्रेस सरकार पर कोई संकट नहीं है. सारे विधायक और सहयोगी पार्टियों के विधायक उनके साथ हैं, चिंता जैसी कोई बात नहीं है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस के कई नेता प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने की मांग कर चुके हैं.





अभी फिलहाल मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्य के कांग्रेस प्रमुख भी हैं. उन्हें 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की कमान सौंपी गई थी. लेकिन लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद विरोध के सुर तेज हो गए हैं. हाल ही में आए चुनाव नतीजों में कांग्रेस को मध्य प्रदेश की 29 सीटों में केवल एक सीट ही मिली है. बीजेपी के खाते में 28 सीटें आई हैं. दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे कद्दावर नेताओं को भी करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है.


जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, दो आतंकी ढेर


यह भी देखें