कमलनाथ ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के छह दिन बाद 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ अकेले ली थी. यदि, 25 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार होता है तो उनके शपथ लेने के आठ दिन बाद उनके मंत्रिमंडल के सदस्य शपथ लेंगे.
पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि एक या दो निर्दलीय विधायकों को भी मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र 7 जनवरी से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें-
तेलंगाना: कांग्रेस ने राज्य विधान परिषद में मुख्य विपक्षी पार्टी का दर्जा
कर्नाटक: कुमारस्वामी ने कैबिनेट का विस्तार किया, कांग्रेस के आठ मंत्री हुए शामिल