भोपाल: मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार मौजूदा साल में गायों की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए 60 गौशाला बनाने जा रही है. पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि एक इंटरनेशनल कंपनी ने गौशाला बनाने के लिए निवेश का प्रस्ताव दिया है. हम जल्द ही इसपर काम करेंगे.
मंत्री ने कहा, ''एक अंतरराष्ट्रीय फर्म निवेश करना चाहती है और उनका लक्ष्य 300 'गौशालाओं' का निर्माण करना है. उनका लक्ष्य एक वर्ष में 60 'गौशालाओं का निर्माण करना है. उन्होंने जमीन मांगी है और हमने उन्हें आश्वासन दिया है. हमने उनसे पहली मुलाकात की और बहुत जल्द वे यहां काम करना शुरू करेंगे.''
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की राह चलते हुए गौसुरक्षा के लिए गौशाला बनाने का वादा किया था. इसी वायदे को जमीन पर उतारने की कवायद शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश सरकार के मुताबिक, प्रदेश में 614 गौशालाएं हैं जो निजी क्षेत्र में संचालित है और राज्य में अब तक एक भी शासकीय गौशाला नहीं है.
इंदौर: नगर निगम के बजट सम्मेलन में 'जन-गण-मन' रोक 'वंदे मातरम' गाने लगे पार्षद, वीडियो हुआ वायरल