MP Election Results: लोकसभा चुनाव से पहले हुए पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को शिकस्त देकर जबरदस्त वापसी की है. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जहां कांग्रेस ने बीजेपी के 15 सालों के किले को ढहाया है तो वहीं राजस्थान में पांच साल बाद वापसी की है. हिंदी पट्टी में इस जीत के साथ ही कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. इस जीत मध्य प्रदेश का नतीजा खासा अहम है.
मध्य प्रदेश में पिछले करीब 24 घंटों से काउंटिंग के बाद पूरे नतीजे जारी कर दिए गए. कुल 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी ने 109 सीटों पर जीत दर्ज की. मायावती की पार्टी बीएसपी ने यहां दो और समाजवादी पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की. निर्दलीय ने चार सीटों पर जीत दर्ज की.
2018 में सीटों का शेयर
बीजेपी- 109
कांग्रेस- 114
बीएसपी-2
एसपी-1
अन्य-4
2013 में सीटों का शेयर
बीजेपी- 165
कांग्रेस- 58
बीएसपी- 4
अन्य-3
2018 में वोट शेयर
बीजेपी- 41
कांग्रेस- 40.9
बीएसपी-5
एसपी-1.3
अन्य- 5.8
2013 में वोट शेयर
बीजेपी- 44.88
कांग्रेस- 36. 38
बीएसपी- 6.29
अन्य- 5.38
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Election Results: जानिए-बीजेपी को 2013 के मुकाबले सीटों और वोट शेयर के मामले में मिली है कितनी बड़ी शिकस्त
एबीपी न्यूज़
Updated at:
12 Dec 2018 12:04 PM (IST)
MP Election Results: मध्य प्रदेश में पिछले करीब 24 घंटों से काउंटिंग के बाद पूरे नतीजे जारी कर दिए गए. कुल 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी ने 109 सीटों पर जीत दर्ज की. मायावती की पार्टी बीएसपी ने यहां दो और समाजवादी पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की. निर्दलीय ने चार सीटों पर जीत दर्ज की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -