नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने में जुटी है. यहां 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में सर्वे के माध्यम से जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की जा रही है. India TV-CNX Opinion Poll (इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल) पर गौर करें तो मध्य प्रदेश में बीजेपी लगातार चौथी पर सत्ता में वापसी करेगी.
इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से बीजेपी का 122 सीटों पर कब्जा जमा सकती है. वहीं कांग्रेस के खाते में 95 सीट जाने का अनुमान है. यानि कांग्रेस एक बार फिर सत्ता से मरहूम रहेगी. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को तीन और अन्य के पाले में 10 सीटें जा सकती है. सूबे में बहुमत के आंकड़े को छूने के लिए 116 सीटों की जरूरत होती है.
सूबे में फिलहाल बीजेपी के 166 और कांग्रेस के 57 सदस्य हैं. यानि सर्वे के मुताबिक, भले ही बीजेपी एक बार फिर सत्ता में आए लेकिन उसे सीटों का नुकसान हो सकता है. कांग्रेस सत्ता से दूर रहने के बावजूद राज्य में मजबूत होती दिख रही है.