नई दिल्लीः देश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान की मशहूर 'कॉलरवाली' बाघिन ने एक बार फिर चार शावकों को जन्म दिया है. आठवीं बार ऐसा देखने को मिला है कि जब यह बाघिन तीन या उससे ज्यादा बच्चों को एक साथ जन्म दिया हो. उद्यान में सुपर मॉम के नाम से प्रसिद्ध 'कॉलरवाली' बाघिन इससे पहले सात बार मां बन चुकी है. इससे पहले सात बार में बाघिन ने कुल 26 शावकों को जन्म दिया है.


सबसे ज्यादा बच्चा देने वाली 'कॉलरवाली' बाघिन भारत की इकलौती बाघिन है. इससे ज्यादा बच्चा अभी तक भारत में किसी भी बाघिन ने नहीं दिया है. कर्मचारियों ने बताया कि बाघिन ने अपने बच्चों को गुफा में छुपा रखा था और एक-एक कर इसे निकाल रही है.


वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि बाघिन अपने बच्चे को मुंह में दवाए एक जगह से दूसरे जगह लिए जा रही है. इस दौरन पर्यटकों की कई गाड़ियां ठहरी हुई दिखाई दी और लोगों ने वीडियो बनाए और तस्वीरें भी खींची.


कैलाश विजयवर्गीय के 'चॉकलेटी चेहरों' वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- बीजेपी के पास 'चिकने चेहरे' नहीं


लुधियाना में अवैध संबंध में गई जान