विदिशा: मध्यप्रदेश में दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. जिले के ताजपुरा गांव में आदिवासी समुदाय की 14 महीने की एक बच्ची के साथ उसके एक रिश्तेदार ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान गजराज भील के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.


जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कपूर ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब आरोपी ताजपुरा गांव के लातेरी तहसील में स्थित पीड़िता के घर गया और उसके साथ खेलने के बहाने उसे अपने घर ले आया.


अधिकारी ने बताया, “इसके बाद आरोपी का 13 साल बेटा बच्ची के घर यह कहते हुए आया कि बच्ची उसके घर में कंटीले तार पर गिर गई थी और उसे चोटें आई हैं.”


बच्ची के निजी अंग पर जख्म देखकर उसकी मां उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न की बात कही. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो अधिनियम की विभिन्न धारा ओं के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.