इंदौर: इंदौर में आज शाम बड़ा हादसा हो गया जिसमें महू के उद्योगपति पाथ इंडिया के मालिक पुनीत अग्रवाल सहित सात लोगों की मौत हो गई. पुनीत अग्रवाल कुछ लोगों के साथ अपने फॅार्म हाउस में लगी लिफ्ट में सवार थे कि तभी लिफ्ट किसी खराबी की वजह से गिर गई. ये सभी लोग पाताल पानी स्थित फार्म हाऊस पर नए साल का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे. हादसे की जानकारी मिलने के बाद सैंकड़ों लोग महू के मेवाड़ा अस्पताल पहुंचे.
जानकारी के मुताबिक लिफ्ट की उंचाई लगभग 60 फीट थी.आज शाम लगभग 6 बजे अग्रवाल अपने फार्म हाउस पर लगी लिफ्ट में सवार थे. इस हादसे में पुनीत अग्रवाल, उनकी बेटी पलक दामाद पल्केश, पोता नव, रिश्तेदार गौरव और गौरव का बेटा आरवीर की मौत हो गई. एक अन्य रिश्तेदार नीधि का फिलहाल इंदौर के चोई थराम अस्पताल में इलाज चल रहा है. लिफ्ट गिरने से तीन की मौत मौके पर हो गई थी, बाकी तीन ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया.
महू के अनु विभागीय अधिकारी पुलिस विनोद शर्मा ने बताया कि लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मृतकों में से एक की पहचान पुनीत अग्रवाल के रूप में की गई है. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हम अस्पताल में हैं. हमें अब तक चिकित्सक से बाकी लोगों के मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं मिले हैं.'
नए सीडीएस पद को लेकर भिड़े दो पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री
दिल्ली में BJP जनवरी के पहले सप्ताह में कर सकती है CM उम्मीदवार का एलान- सूत्र