भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से करीब सवा महीने पहले कांग्रेस की शिकायत पर भिंड के जिलाधिकारी आशीष कुमार का तबादला कर दिया गया है. कुमार की जगह 2009 बैच के आईएएस अधिकारी धनराज एस. को नियुक्ति दी गई है. चुनाव आयोग से तबादले के संबंध में मंजूरी मिलने के बाद सरकार ने रविवार की शाम इसका आदेश जारी किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राज्य सरकार ने रविवार को आदेश जारी कर भिंड के जिलाधिकारी आशीष कुमार का तबादला कर दिया है.


2009 बैच के अधिकारी कुमार को उप सचिव, मध्य प्रदेश शासन, मंत्रालय भोपाल के रूप में नियुक्ति दी गई है. उन्होंने कहा कि 2009 बैच के ही आईएएस अधिकारी धनराजू एस. को भिंड का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. अब तक वह मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के संचालक पद के साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल के मिशन संचालक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे.


इसी बीच, भिंड जिले की लहार विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक डॉ. गोविन्द सिंह ने बताया, ''हमने चुनाव आयोग से भिंड के जिलाधिकारी आशीष कुमार द्वारा असामाजिक तत्वों के साथ-साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं को अवैध रूप से रेत की खदान आवंटित करने की शिकायत की थी. इन अवैध खदानों से भिंड जिले के सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश में 150 से अधिक ट्रक रेत भेजा गया है. इसके अलावा, जिले में कई जगहों से गोलियां चलने की सूचना मिलने के बावजूद वह कोई कार्रवाई नहीं कर रहे थे.''


मध्य प्रदेश: विदिशा में SC/ST एक्ट से डरकर एक शख्स ने किया सुसाइड


गोविन्द सिंह ने आरोप लगाया, ''इसके अलावा, जिलाधिकारी ने कांग्रेस के विरोध के वाबजूद उत्तर प्रदेश के कुछ लोगों को मध्य प्रदेश के भिंड जिले की मतदाता सूची में शामिल किया था.'' उन्होंने कहा, ''हमने हाल ही में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ पी रावत, मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी एल कांता राव और प्रदेश के मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह से मुलाकात कर भिंड के जिलाधिकारी के खिलाफ इस संबंध में शिकायत की थी और उन्हें पद से हटाने की मांग की थी.'' बता दें कि भिंड को संवेदनशील जिला माना जाता है.


यह भी देखें