भोपालः मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में करीब एक महीने पहले गैंगरेप का शिकार हुई नाबालिग छात्रा ने खुद को जिंदा जला लिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. नाबालिग पीड़िता आठवीं की छात्रा थी और घटना के बाद उसका नागपुर में इलाज चल रहा था. पीड़ित छात्रा ने मंगलवार शाम 6 अपने ही घर में खुद को आग के हवाले कर दिया था. घटना में छात्रा 95 प्रतिशत जल गई थी, इसके बाद बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई.


आरोपियों पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप


पीड़ित छात्रा ने पुलिस को दिए अपने बयान में नामजद आरोपियों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था. छात्रा के अनुसार एक महीने पहले तीन युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया था. इसके बाद से युवक उसे ब्लैकमेल भी कर रहे थे. मंगलवार शाम 6 बजे छात्रा की दोनों बहन छत पर थीं और माता-पिता बाहर गए थे. उसी समय छात्रा ने केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली. इसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए नागपुर भेज दिया गया.


प्रदेश के गृहमंत्री बोले आरोपियों को दिलाएंगे सख्त सजा


इस पूरी घटना के सामने आने के बाद प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उनका कहना है कि पुलिस को इस तरह के मामलों को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे दरिंदों को नहीं छोड़ा जाएगा.


पीड़िता ने रेप के बारे में परिजनों को नहीं बताया


सूत्रों के अनुसार कैटरिंग का काम करने के दौरान पीड़िता की संदीप, अजय और नितेश से दोस्ती हुई थी. करीब एक महीने पहले तीनों आरोपियों ने बैतूल के एक ऑफिस में छात्रा के साथ गैंगरेप किया. इसे लेकर छात्रा ने अपने परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी. गैंगरेप से आहत छात्रा को आरोपी रेप करने के बाद भी लगातार मानसिक प्रताड़ना देते रहे. पुलिस ने कोतवाली थाने में केस दर्ज कर दो आरोपियों संदीप और नितेश को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अजय फरार बताया जा रहा है.


दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस के शुरुआती रवैये पर SC ने की टिप्पणी, शाहीन बाग पर सुनवाई फिलहाल टाली

पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी पर ईडी का शिकंजा, कल से नीलाम होंगी 112 संपत्तियां