एक्सप्लोरर
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: कांग्रेस को मिला सीएम शिवराज के साले संजय सिंह का साथ
मसानी जिस समय कांग्रेस की सदस्यता ले रहे थे उस समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे.
भोपालः मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका लगा है. सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन के साले संजय सिंह मसानी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पर भी हमला बोला साथ ही राज्य के लिए बीजेपी के बजाय कांग्रेस को जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री के तौर पर कमलनाथ की जरूरत है न कि शिवराज सिंह चौहान की. मसानी चौहान की पत्नी साधना सिंह के भाई हैं. मसानी जिस समय कांग्रेस की सदस्यता ले रहे थे उस समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद मसानी ने कहा, ''मध्य प्रदेश को शिवराज सिंह चौहान की जरूरत नहीं है, बल्कि कमलनाथ की है. हम जानते हैं कि छिंदवाड़ा का विकास कैसे हुआ और इसकी पहचान कमलनाथ के साथ जुड़ी है. राज्य की पहचान भी उनके साथ जोड़ने की जरूरत है.'' बता दें कि छिंदवाड़ा से कमलनाथ सासंद हैं.
'नामदारों' की कीमत पर 'कामदारों' को नजरअंदाज करने को लेकर बीजेपी पर बरसते हुए मसानी ने कहा कि उन्हें चौहान के परिवार के सदस्य के तौर पर पेश नहीं करना चाहिए, बल्कि सिर्फ उनका एक रिश्तेदार के रूप में देखना चाहिए. उन्होंने कहा, ''मेरा नाम संजय सिंह मसानी हैं. मेरी वंशावली और गोत्र दोनों अलग है.''
शिवराज पर बरसे कमलानाथ
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पत्रकारों से कहा कि समाज के सभी तबके शिवराज सिंह चौहान के कुशासन से प्रभावित हुए हैं. मसानी का कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय यह दिखाता है कि राज्य में विकास के नए दौर को शुरू करने के लिए लोग तैयार हैं.
राज्य की सत्ता पर बीजेपी साल 2003 से काबिज है. जबकि 2005 से शिवराज सिंह चौहान सूबे के मुख्यमंत्री बने हुए हैं. इससे पहले राज्य में बाबूलाल गौड़ मुख्यमंत्री थे. बता दें कि राज्य में 230 विधानसभा सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान होने हैं. जबकि वोटों की काउंटिंग 11 दिसंबर को होगी.
यह भी देखें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2025
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
हेल्थ
Advertisement