MP: अस्पताल ने दर्द से कराह रही गर्भवती को नहीं दी एंबुलेंस, बस में दिया बच्चे को जन्म
अस्पताल ने गर्भवती महिला को एंबुलेस देने से इनकार कर दिया. उसके बाद दर्द से कराह रही महिला को सार्वजिक बस से अस्पताल ले जाया गया. जहां महिला ने बस में ही बच्चे को जन्म दिया.
छतरपुर (MP): मध्य प्रदेश के छतपुर में सरकारी असंवेदनशीलता का एक और वाकया सामने आया है. जहां अस्पताल ने गर्भवती महिला को एंबुलेस देने से इनकार कर दिया. उसके बाद दर्द से कराह रही महिला को सार्वजिक बस से अस्पताल ले जाया गया. जहां महिला ने बस में ही बच्चे को जन्म दिया.
मामला मामला खजुराहो थाना क्षेत्र के पहरा पूरवा गांव का है. जहां की गर्भवती (प्रसूता) अपने पति के साथ राजनगर सामुदायिक अस्पताल में गई थी और वहां उसे खून की कमी होने कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन जब पति ने एंबुलेंस के लिए फरियाद की तो अस्पताल ने एक नहीं सुनी. मजबूरन उसे अपनी पत्नी को खजुराहो से छतरपुर आने वाली यात्री बस में लाना पड़ा जहां बृजपुरा के पास महिला की बस में डिलीवरी हो गई.
Chhatarpur: Woman delivers baby in a bus. Husband says,'had taken her to a community hospital,from there she was referred to a district hospital. No vehicle was provided by the community hospital so I took a bus to district hospital. She delivered the baby on way.' #MadhyaPradesh pic.twitter.com/tk2k4N3TAR
— ANI (@ANI) July 17, 2018
जिसके बाद बस स्टाफ यात्री बस को सीधा जिला अस्पताल ले गये. जहां महिला को भर्ती करया गया. अब बच्चे और मां की स्थिति ठीक है. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.