छतरपुर (MP): मध्य प्रदेश के छतपुर में सरकारी असंवेदनशीलता का एक और वाकया सामने आया है. जहां अस्पताल ने गर्भवती महिला को एंबुलेस देने से इनकार कर दिया. उसके बाद दर्द से कराह रही महिला को सार्वजिक बस से अस्पताल ले जाया गया. जहां महिला ने बस में ही बच्चे को जन्म दिया.


मामला मामला खजुराहो थाना क्षेत्र के पहरा पूरवा गांव का है. जहां की गर्भवती (प्रसूता) अपने पति के साथ राजनगर सामुदायिक अस्पताल में गई थी और वहां उसे खून की कमी होने कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन जब पति ने एंबुलेंस के लिए फरियाद की तो अस्पताल ने एक नहीं सुनी. मजबूरन उसे अपनी पत्नी को खजुराहो से छतरपुर आने वाली यात्री बस में लाना पड़ा जहां बृजपुरा के पास महिला की बस में डिलीवरी हो गई.





जिसके बाद बस स्टाफ यात्री बस को सीधा जिला अस्पताल ले गये. जहां महिला को भर्ती करया गया. अब बच्चे और मां की स्थिति ठीक है. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.