मदरसा बलात्कार: टेस्ट रिपोर्ट में आरोपी नाबालिग नहीं बालिग निकला
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के परिवार वाले ऐसा कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके जिससे पुलिस को यह पता लागाने में आसानी हो कि उसकी उम्र 18 साल से कम है.
नई दिल्ली: गाजियाबाद के एक मदरसा में 10 साल की एक लड़की के साथ बलात्कार के सिलसिले में गिरफ्तार एक आरोपी की जांच रिपोर्ट में उसके बालिग होने के संकेत मिले हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट आज किशोर न्याय बोर्ड को सौंप दिया गया और मामले को कल सुनवाई के लिए लिस्ट किया गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के परिवार वाले ऐसा कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके जिससे पुलिस को यह पता लागाने में आसानी हो कि उसकी उम्र 18 साल से कम है. इसके बाद पुलिस की तरफ से आरोपी के हड्डी की जांच करायी गयी.
अधिकारी ने बताया, ‘‘जांच रिपोर्ट में उसके (आरोपी के) बालिग होने के संकेत मिले हैं.’’
इस सप्ताह की शुरूआत में पुलिस ने परिसर में लड़की की उपस्थिति के बारे में कथित तौर पर जानकारी होने को लेकर मदरसा के मौलवी गुलाम शाहिद को भी गिरफ्तार किया था. लड़की के पिता ने 21 फरवरी को पुलिस को सूचना दी थी कि बाजार जाने के बाद वह लड़की पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर से लापता है.
पुलिस ने बताया कि इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने 22 अप्रैल को मदरसा से लड़की को निकाला और 'नाबालिग' आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने 23 अप्रैल को मजिस्ट्रेट के सामक्ष अपना बयान दर्ज कराया. उसने बताया कि आरोपी अपने दोस्तों से मिलने के लिए उसे लेकर मदरसा गया था.