लखनऊ: यूपी में बीजेपी के खिलाफ बने महागठबंधन में आरएलडी की भी औपचारिक एंट्री हो गई है. हालांकि ये पहले से तय था और सीटों पर भी मुहर लग चुकी थी. आज जयंत चौधरी और अखिलेश यादव ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस गठबंधन का एलान किया.
आज इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरएलडी, एसपी और बीएसपी के बोर्ड एक साथ लगे दिखाई दिए. अखिलेश और जयंत ने बताया कि तीन सीटों पर आरएलडी लड़ेगी और एक सीट पर एसपी के चुनाव निशान पर आरएलडी का कैंडिडेट लड़ेगा.
जयंत चौधरी ने कहा,"काफी दिनों से चल रहा था कि संगम होगा या नहीं होगा तो आज मैं बताना चाहता हूं कि हमने सकारात्मक बातचीत की है. चौधरी अजीत सिंह के निर्देश पर मैं यहां आया हूँ और बताना चाहता हूं कि सपा-बसपा के गठबंधन में लोकदल भी शामिल रहेगा."
लोकसभा चुनाव: जानिए- कांग्रेस से गठबंधन और रायबरेली-अमेठी से एसपी-बीएसपी के चुनाव लड़ने का सच?
अखिलेश यादव ने अपने अंदाज में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा,"हमारा गठबंधन गरीब और कमजोरों की ताकत है. 2019 में देश को नए प्रधानमंत्री मिलेंगे."
आपको बता दें कि यूपी में जो महागठबंधन बीजेपी के खिलाफ तैयार हुआ है उसमें बीएसपी 37 सीटों पर, एसपी 37 सीटों पर और आरएलडी 3 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. आरएलडी का एक कैंडिडेट एसपी के सिंबल पर भी चुनाव लड़ेगा.