धनतेरस: रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर में जमकर बरसे धन, 100 करोड़ के नोटों से हुई सजावट
आज से इस मंदिर में पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत हो गई है. धनतेरस के मौके पर भक्त महालक्ष्मी के खजाने के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं. दर्शन के लिए काफी दूर-दूर से लोग पहुंचे हैं.
भोपालः एक तरफ देशभर में धनतेरस की धूम है तो दूसरी ओर मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में महालक्ष्मी मंदिर के दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. नगदी और आभूषण से सजे इस मंदिर को देखने के लिए लोग आज सुबह से ही लाइन में खड़े हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह अहले सुबह से ही दर्शन के लिए लाइन में खड़े हो गए. बता दें कि धनतरेस के दिन से भाई दूज तक इस मंदिर को आभूषण और नकदी से सजाया जाता है. जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रृद्धालू पहुंचते हैं.
रविवार को इस मंदिर की सजावट के लिए नकदी, आभूणण जमा करने का अंतिम दिन था. पुजारी ने बताया कि मंदिर को सजाने के लिए आभूषण और गहने इतने ज्यादा आए हैं कि जगह कम पड़ गए है. 100 करोड़ के नोटों से इस मंदिर की सजावट की गई है.
आज से इस मंदिर में पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत हो गई है. धनतेरस के मौके पर भक्त महालक्ष्मी के खजाने के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं. दर्शन के लिए काफी दूर-दूर से लोग पहुंचे हैं. मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा दी गई नकदी और आभूषणों की यह सजावट भाईदूज तक रहती है.
बता दें कि मंदिर को सजान के लिए लोग अपने घर के आभूषण पुजारी को देते हैं. सभी आभूषणों की एंट्री रजिस्टर में करने के बाद इसे लिया जाता है. भाईदूज के बाद रजिस्टर एंट्री को देखर इन आभूषणों को लोगों को वापस कर दिया जाता है. कई वर्षों से चली आ रही इस परंपरा में आज तक हेराफेरी देखने को नहीं मिली है.