मेरठ: जूना अखाड़ा हरिद्वार से आए महामंडलेश्वर यतिन्द्रानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि पूरे देश में चार करोड़ से अधिक घुसपैठिये हैं जिन्हें तुरंत देश से बाहर निकाल दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, साथ ही रोहिंग्या मुसलमानों की पहचान कर उन्हें भी जल्द से जल्द देश से बाहर किया जाना चाहिए.


महामंडलेश्वर ने कहा कि अकेले असम में 40 लाख घुसपैठियों का सवाल नहीं है, बल्कि पूरे देश के अलग-अलग राज्यों में यह आंकड़ा चार करोड़ से भी अधिक है. देश को सुरक्षित रखने के लिए इनके घुसपैठियों के साथ रोहिंग्या मुस्लिमों की पहचान कर उन्हें सरकार जल्द से जल्द देश की सीमा से बाहर करने का काम करे.


उन्होंने कहा कि सरकार जम्मू कश्मीर से धारा-370 को जल्द समाप्त करे. जम्मू कश्मीर की सबसे बड़ी समस्या धारा-370 ही है . इसके हटते ही वहां सारी समस्या समाप्त हो जाएंगी.


सिवाया टोल प्लाजा स्थित भाजपा नेता सुनील भराला के शिविर में आये महामंडलेश्वर ने देश में समान नागरिक कानून लागू करने की भी वकालत की .