पुलवामा अटैक: शहीद जवान पंकज त्रिपाठी के घर पहुंचे सीएम योगी, परिवार वालों से की मुलाकात
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरूवार को आतंकी हमले में शहीद महराजगंज के जवान पंकज त्रिपाठी का शनिवार को त्रिमुहानी घाट पर पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ.
नई दिल्ली: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान पंकज त्रिपाठी के परिवार वालों से मुलाकात की. योगी ने उनके परिवार को हिम्मत बंढाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में हम सब आपके साथ हैं. हमले के जिम्मेदार लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. वहीं कल सीएम योगी शहीद विजय कुमार मौर्य के परिजनों से मुलाकात करने उनके देवरिया स्थित पैतृक गांव छपिया जयदेव जाएंगे.
बता दें कि जवान पंकज अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. 'जब तक सूरज चांद रहेगा, पंकज तेरा नाम रहेगा.' के जयघोष के साथ लोगों ने शहीद को अंतिम विदाई दी. शहीद पंकज कि 3 साल के बेटे प्रतीक ने बाबा ओम प्रकाश त्रिपाठी की गोद में चिता को मुखाग्नि दी. गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरूवार को आतंकी हमले में शहीद महराजगंज के जवान पंकज त्रिपाठी का शनिवार को त्रिमुहानी घाट पर पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ. शहीद जवान के तीन वर्षीय पुत्र प्रतीक ने बाबा की गोद में पिता को मुखाग्नि दी, तो वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं.
इस दौरान पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. हर किसी की आंखें नम हो गईं. हर जुबान पर जवान की बहादुरी की चर्चा रही. महराजगंज के फरेन्दा थाना क्षेत्र के हरपुर के रहने वाले पंकज त्रिपाठी (29 वर्ष) सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर जम्मू कश्मीर में तैनात रहे हैं.
गुरुवार को आतंकी हमले में उन 42 जवानों के साथ पंकज त्रिपाठी भी शहीद हो गए. शहीद का शव उनके पैतृक गांव हरपुर शनिवार सुबह लगभग 11 बजे पहुंचा. तीन साल के मासूम बेटे के पिता पंकज त्रिपाठी को इस हाल में देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं. अंतिम संस्कार के लिए आज शहीद का शव महराजगंज के त्रिमुहानी घाट पर लाया गया. शवयात्रा में हजारों लोग शामिल रहे.