महराजगंज: महराजगंज जिले के कोल्हुई क्षेत्र में एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक को टककर मार दी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार को करीब रात करीब एक बजे कोल्हुई थाना क्षेत्र में गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिपरा के पास एक छोटा ट्रक पेट्रोल पंप पर खड़े एक ट्रक से जा टकराया. इस हादसे में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई.


पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त शबीदुन निसां (45), मुहम्मद हुसैन (26), सबीना (50), नजरुन निसां (23) और नजबुन निसां (40) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए आठ लोगों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. यह सभी लोग आंबेडकर नगर स्थित किछौछा शरीफ से जियारत करके लौट रहे थे. वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


ये भी पढ़ें:


लखनऊ: तन्वी सेठ पासपोर्ट मामले में नया मोड़, गवाह ने कहा- मुझे किडनैप करने की कोशिश हुई


प्रयाग कुंभ मेला: ऐप से मिलेगी रास्तों, यातायात व्यवस्था और सुविधाओं की जानकारी


'रामायण सर्किट' को लेकर एक्शन में योगी सरकार, जहां कभी भगवान राम ठहरे थे वहां बनेगा पर्यटन स्थल


Facebook पर आप कितना समय बर्बाद करते हैं, ये टूल देगा पूरी जानकारी