मुंबई: मुंबई के पास वसई के हॉस्पिटल में डॉक्टर्स को बड़ी सफलता मिली है. इस हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने एक 55 वर्षीय महिला के पेट से 15 किलो का ट्यूमर निकाला है. डॉक्टर्स ने इस ट्यूमर को जांच के लिए मुंबई के टाटा हॉस्पिटल में भेज दिया है.
दरअसल, एक महिला को काफी दिन से पेट फूलने, पेट में सूजन और भूख ना लगने की परेशानी हो रही थी जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. परेशानी बढ़ने की वजह से इस महिला ने डॉक्टर्स से संपर्क किया. जांच मे डॉक्टर्स को पता चला की पेट में किडनी के पास एक बड़ी गांठ है जो एक बड़ा ट्यूमर हो सकता है. डॉक्टरों ने इस गांठ को निकालने के लिए ऑपरेशन करने का फैसला लिया.
इस ऑपरेशन करने के लिए पांच डॉक्टरों की टीम बनाई गई. ऑपरेशन का दिन निर्धारित किया गया और करीब सात घंटे के ऑपरेशन के बाद इस ट्यूमर को निकाला गया. इस ट्यूमर का वजन करने पर पता चला की उसका वजन 15 किलो है. किसी महिला के पेट के अंदर 15 किलो के ट्यूमर होने की वजह से डॉक्टर भी हैरान थे. फिलहाल इतना बड़ा ट्यूमर पेट के अंदर कैसे बना, इसकी जांच के लिए इस ट्यूमर को मुंबई के टाटा हॉस्पिटल में उसे भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें
जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों की याचिका पर HC ने केंद्र, दिल्ली सरकार और पुलिस से मांगा जवाब
पाकिस्तान: बलोचिस्तान में कोर्ट के बाहर जबरदस्त बम विस्फोट, सात लोगों की मौत, 19 अन्य घायल