मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की महामारी के चलते हालात लगातार नाजुक होते जा रहे हैं. रोजाना कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. महाराष्ट्र इस महामारी से प्रभावित सबसे बड़ा राज्य बन गया है. वहीं सबसे अधिक डराने वाली बात है कि एक 3 साल ने नवजात में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
कोरोना पॉजिटिव मरीज के बेड पर ही करा दी थी बच्चे की डिलीवरी
इस खबर ने सबको चौंका दिया है. बच्चे का जन्म मुंबई के उपनगर चेंबूर के एक अस्पताल में हुआ था. जिस पलंग पर बच्चे की मां को रखा गया उस पर पहले एक कोरोना पॉजिटिव मरीज था. इस वजह से मां और बच्चे दोनो ही कोरोना पॉजिटिव हो गये. दोनो का कस्तूरबा अस्पताल में इलाज चल रहा है. पिता का टेस्ट नेगेटिव आया है. लेकिन एहतियात के तौर पर उसे भी क्वारंटाइन करके रखा गया है. पिता का आरोप है कि चेंबूर वाले अस्पताल की लापरवाही की वजह से उसके नवजात बच्चे और पत्नी को कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ.
धारावी में कर्फ्यू का पालन करा रहे पुलिसकर्मियों पर पथराव
वहीं, मुंबई के धारावी इलाके में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत से भी हडकंप मच गया है. अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि इसे वायरस ने कैसे अपनी गिरफ्त में ले लिया. पता चला है कि न तो इसकी ट्रेवल हिस्ट्री थी और नहीं इस व्यक्ति ने किसी बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. बताया जाता है कि अपनी मौत से 3-4 दिनों पहले तक ये इलाके में घूम रहा था और लोगों से मिलजुल रहा था. इस जानकारी ने प्रशासन को चौकन्ना कर दिया है. न केवल मृत शख्स के साथ रहने वाले 5 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है बल्कि जिस इमारत में वो रहता था, उसे भी पूरी तरह से सील कर दिया है.
धारावी से कोरोना के मरीज का मिलना बेहद गंभीर बात है क्योंकि धारावी एशिया की सबसे बडी झुग्गी बस्ती है. यहां 2 वर्ग किलोमीटर के दायरे में 7 लाख लोग रहते हैं. इस इलाके में पुलिस को कर्फ्यू लागू करने में भी दिक्कत आ रही है. बुधवार को जब सड़क पर घूम रहे कुछ लड़कों को पुलिस ने रोका तो उनपर पथराव कर दिया गया. सभी के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है. एक व्यक्ति की पहचान भी हो गई है.
वहीं महाराष्ट्र पुलिस ऐसे करीब 450 लोगों की तलाश में जुटी हुई है जो कि निजामुद्दीन के मरकज में शामिल हुए थे. बताया जाता है कि राज्य में ऐसे 4 लोगों की मौत कोरोना ग्रस्त होने की वजह से हो गई है. दक्षिण मुंबई के कुछ इलाकों से भी मरकज में गये लोगों की शिनाख्त हुई है और उनके अस्पताल ले जाया गया है.
यहां पढ़ें
पीएम मोदी ने राज्यों के CM से की चर्चा, कहा- टेस्ट, ट्रेसिंग, आइसोलशन और क्वॉरन्टीन पर हो मुख्य फोकस
लॉकडाउन को लेकर अरुणाचल के CM ने किया PM मोदी के हवाले से ट्वीट, फिर किया डिलीट