मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संकट और विकराल रूप लेता जा रहा है. रविवार को पिछले 24 घंटे में राज्य में 6,555 नए मामले सामने आए, जोकि किसी एक दिन में सामने आए संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,06,619 तक पहुंच गए हैं.
राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 151 मरीज़ों की जान गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 8,822 तक पहुंच गया. अच्छी खबर ये है कि पिछले एक दिन में राज्यभर में 3,658 मरीज़ कोरोना को मात देकर घर भी लौटे हैं. राज्य अब तक 1,11,740 मरीज ठीक हुए हैं.
फिलहाल महाराष्ट्र में 86,057 एक्टिव मरीज़ हैं, यानी इतने मरीज़ों का अभी इलाज किया जा रहा है. अब तक राज्य में 11,12,442 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
मुंबई का क्या है हाल
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है. यहां पिछले 24 घंटे के दौरान 1,311 नए कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई और 69 मरीज़ों ने अपनी जान गंवाई है. मुंबई में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 84,125 तक जा पहुंची है, जिनमें से 55,883 लोग कोरोना से रिकवर हो गए हैं. शहर भर में मौतों का आंकड़ा 4,896 तक पहुंच गया है.
अमरावती में कहां तक पहुंचा आंकड़ा
अमरावती जिले में 15 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही इस महामारी के मामले बढ़कर 695 हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि बदनेरा 89 मामलों के साथ लिस्ट में सबसे आगे है, जबकि अशोकनगर में 32 और सबनपुरा में 17 मामले हैं.
अधिकारी ने कहा, ‘‘दिन में 15 मरीजों को अस्पतालों/स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दी गई, जिसे मिला कर अबतक 462 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रविवार को जिले में 206 एक्टिव मरीज हैं.’’
ये भी पढ़ें:
कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटे में आए सबसे ज्यादा करीब 25 हजार मामले, 613 लोगों की मौत