नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सोमवार को 24 घंटे के दौरान 178 लोग कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवा बैठे. राज्य में किसी एक दिन में हुई मौतों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही बीते रोज़ 2,786 नए संक्रमित मरीज़ भी सामने आए. महाराष्ट्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 1,10,744 तक पहुंच गई है, हालांकि 56,049 मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक 4,128 लोगों की मौत हुई है.


मुंबई में हज़ार से ज्यादा पॉजिटिव केस आए
सोमवार को 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना के 1066 मरीज़ों की पुष्टि हुई, जबकि 58 लोगों की मौत हो गई. बीएमसी के मुताबिक मुंबई में कोरोना वायरस के कुल मामले 59,201 तक पहुंच गए हैं, जिनमें से 30,125 मरीज़ ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं. अभी शहर में 26,828 एक्टिव केस हैं और मरने वालों का आंकड़ा 2,248 तक जा पहुंचा है.


रिकवरी रेट 47 फीसदी से ज्यादा
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को बताया कि राज्य में रिकवरी रेट (मरीज़ के ठीक होने की दर) 47.2 फीसदी हो गई है. 15 जून को ही 5071 लोग ठीक हुए. राजेश टोपे के मुताबिक राज्य में 56,049 मरीज़ ठीक हुए हैं.


72 घंटों में 227 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र में पिछले 72 घंटे के दौरान 227 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए. फिलहाल राज्य में 1388 पुलिसवाले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 40 की मौत हुई है.


धारावी में 25 नए मामले
पिछले 24 घंटे के दौरान धारावी के इलाके में 25 नए कोरोना के मरीज़ मिले. इसके साथ ही धारावी से मिलने वाले कोरोना के मरीज़ों की कुल संख्या 2068 तक पहुंच गई है. बीएमसी के मुताबिक इलका में अब तक 77 लोगों की जान कोरोना वायरस की वजह से गई है.