नई दिल्ली: बुधवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली के IED ब्लास्ट में 16 जवान शहीद हो गए. इस हमले में जो जवान शहीद हुए वो महाराष्ट्र की c6 फोर्स के कमांडो थे. पुलिस की जिस गाड़ी पर हमला हुआ उसमें कुल 16 जवानों के सवार थे. अब इसको लेकर तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि आपका इंटेलिजेन्स तंत्र बार-बार क्यों फेल हो रहा है. तेजस्वी ने सवाल किया कि इस पर बहस क्यों नहीं हो रही है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि इस पर बहस क्यों नहीं? मोदी जी केंद्र और राज्य में आपकी सरकार है. आपका इंटेलिजेन्स तंत्र बार-बार क्यों फ़ेल हो रहा है? तेजस्वी ने पूछा कि इसमें गलती किसकी है.
बता दें कि कल हमले से पहले सुबह में भी नक्सलियों ने गढ़चिरौली में 27 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकवाडे के मुताबिक आग लगाने की घटना कुरखेडा तहसील के दादापुर में हुई. उन्होंने बताया, ‘माओवादियों का एक समूह तड़के 3.30 बजे दादापुर में जमा हुआ जहां पिछले कुछ महीने से राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का काम चल रहा है.’
अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने सड़कों पर खड़े वाहनों में कैरोसिन और डीजल डाल कर आग लगा दी. उन्होंने बताया, ‘वाहनों में आग लगाने के बाद नक्सली जंगल में भाग गये. तलाश अभियान शुरू किया गया है.’ बता दें कि गढ़चिरौली जिला महाराष्ट्र का वो इलाका है जिसकी सीमा तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के साथ लगती है. नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से गढ़चिरौली को रेड कॉरिडोर जोन में रखा गया है.