नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के आज 394 नए मामलों की पुष्टि हुई. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में अब कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 6,817 हो गया है. यहां इससे मरने वालों की संख्या 310 तक पहुंच गई है. अभी तक महाराष्ट्र में 957 कोरोना मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.


मुंबई में कितने मामले
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. बीएमसी के मुताबिक यहां अब तक 4,589 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले 24 घंटों में ही मुंबई में 357 नए मामले आए और 11 लोगों की मौत हुई. मुंबई में अब तक कुल 179 लोग कोरोना वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं.


महाराष्ट्र कोरोना के मामलों में देश में सबसे आगे है, लेकिन राज्य के तीन ऐसे ज़िले भी हैं, जहां इस वायरस का एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. ये तीन ज़िले वर्धा, भंडारा और गढ़चिरौली हैं.


इन ज़िलों में कोरोना एंट्री क्यों नहीं कर पाया, इसकी वजह को लेकर अधिकारी ने कहा कि शुरुआत में ही एहतियाती कदम उठाए गए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ और विदेशों अथवा राज्य के अन्य हिस्सों से इन क्षेत्रों में प्रवेश करने वालों का पता लगाया गया और उन्हें क्वॉरन्टीन में रखा गया. इसके अलावा लोगों ने भी सहयोग किया.


पूरे देश में कहां तक पहुंचा आंकड़ा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि देश में कोरोना के मामले बढ़कर 23,452 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 1,752 नए मामले आए और 37 लोगों की मौत हुई. देश में कोरोना से अब तक 723 लोगों की मौत हुई है और 4,814 मरीज ठीक हो चुके हैं.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक किस राज्य में कितने मामले
आंध्र प्रदेश में 955, अंडमान निकोबार में 22, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 36, बिहार में 176, चंडीगढ़ में 27, छत्तीसगढ़ में 36, दिल्ली में 2376, गोवा में 7, गुजरात में 2624, हरियाणा में 272, हिमाचल प्रदेश में 40, जम्मू-कश्मीर में 427 कोरोना पॉजिटिव हैं.


झारखंड में 55, कर्नाटक में 463, केरल में 448, लद्दाख में 18, मध्य प्रदेश में 1852, महाराष्ट्र 6430, मणिपुर में 2, मेघालय में 12, मिजोरम में एक, ओडिशा में 90 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं.


वहीं पुडुचेरी में 7, पंजाब में 277, राजस्थान में 1964, तमिलनाडु में 1683, तेलंगाना में 984, त्रिपुरा में 2, उत्तराखंड में 47, उत्तर प्रदेश में 1604 और पश्चमि बंगाल में 514 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.