मुंबई: लिफ्ट बनी एक शख्स की मौत का कारण, जब हुआ हादसा तब चल रहा था मेंटेनेंस का काम
मुंबई के मुलुंड इलाके की एक इमारत में लिफ्ट में फंसने से एक शख्स की मौत हो गई. हालांकि तीन लोगों को वक्त रहते बचा लिया गया.मुलुंड की रिचा टॉवर नाम की बहुमंजिला इमारत की तेरहवीं मंजिल पर लिफ्ट के मेंटेनेंस के काम के वक्त ये हादसा हुआ.
![मुंबई: लिफ्ट बनी एक शख्स की मौत का कारण, जब हुआ हादसा तब चल रहा था मेंटेनेंस का काम Maharashtra- One person died due to being stuck between lift and wall in Mumbai मुंबई: लिफ्ट बनी एक शख्स की मौत का कारण, जब हुआ हादसा तब चल रहा था मेंटेनेंस का काम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/07015851/pjimage-8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: सुविधाएं कभी-कभी बड़े हादसों की वजह भी बन जाती हैं. बड़े शहरों की ऊंची-ऊंची इमारतों में लिफ्ट की सुविधा अक्सर दुर्घटना का कारण बन जाती है. लिफ्ट की वजह से एक ऐसा ही हादसा मुंबई के मुलुंड इलाके में हुआ है. जहां लिफ्ट में फंसने से एक शख्स की मौत हो गई. हालांकि तीन लोगों को बचा लिया गया है.
दरअसल मुलुंड की रिचा टॉवर नाम की बहुमंजिला इमारत की तेरहवीं मंजिल पर लिफ्ट के मेंटेनेंस का काम चल रहा था. उस वक्त लिफ्ट में बिल्डिंग में रहने वाले तीन लोग मौजूद थे और लिफ्ट का टेक्नीशियन काम कर रहा था. अचानक लिफ्ट स्टार्ट हो गई. जिसकी वजह से लिफ्ट का टेक्नीशियन लिफ्ट और दीवार के बीच फंस गया. घटना की खबर तुरंत फायर ब्रिग्रेड को दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और लिफ्ट के अंदर फंसे तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन लिफ्ट और दीवार के बीच फंसे टेक्नीशियन की इस हादसे में मौत हो गई.
बिल्डिंग में रहने वाले लोगों का आरोप है कि लिफ्ट खराब होने की खबर पहले ही इमारत बनाने वाले को दी गई थी लेकिन उसकी तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया गया. अगर लिफ्ट के मेंटेनेंस की शिकायत पर पहले ही ध्यान दिया गया होता तो ये हादसा नहीं होता. फिलहाल इस घटना की शिकायत मुलुंड के नवघर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है और पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
वहीं इस घटना से बहुमंजिला इमारत में रहने वाले उन लोगों को सजग रहने और सबक लेने की जरूरत है जो लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही उन लोगों को भी होशियार रहने की जरूरत है जो लिफ्ट के दुरूस्त करने का काम करते हैं. अगर वो लिफ्ट को ठीक करने का काम कर रहे हैं तो पूरी सुरक्षा का ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें
बिहार में पोस्टर वॉर: हमला नया-हथियार पुराना, राजनीतिक दल एक दूसरे पर साध रहे निशाना 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 का हटना आतंक के लिए ब्लैक डे सिद्ध हो चुका है- पीएम मोदी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)