कोरोनावायरस से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इस महामारी के खिलाफ जंग में डॉक्टरों के साथ ही पुलिसकर्मी भी पूरे जोर से डटे हुए हैं. इसके कारण भारी संख्या में पुलिसकर्मी भी संक्रमित हुए हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में ईद के त्यौहार को देखते हुए पुलिसकर्मियों को राहत देने और काम के दबाव को कम करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से राज्य में अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनी भेजने का फैसला किया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार से इसके लिए आग्रह किया था.
महाराष्ट्र में अब तक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जबकि कुछ पुलिसकर्मी इस जंग में अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में कोरोना के बढ़ते असर के साथ ही आने वाले दिनों में ईद जैसे बड़े त्यौहार को देखते हुए पुलिसकर्मियों पर काम का दबाव कम करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार से अर्धसैनिक बलों की मदद मुहैया कराने की मांग की.
प्रदेश के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा, ''कोरोना की वजह से महाराष्ट्र में पुलिस विभाग दिनरात काम कर रहा है. ऐसे ही आगे रमजान और ईद का भी त्यौहार है. इसके लिए भी व्यवस्था बनाकर रखनी है. इसके लिए पुलिस विभाग को थोड़ा आराम मिलना चाहिए. इसलिए केंद्रीय सशस्त्र बल की 20 कंपनी यानी दो हजार जवानों की मांग राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से की है.''
केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की इस मांग को स्वीकार करते हुए महाराष्ट्र में अर्धसैनिक बलों की कंपनी भेजने को मंजूरी दे दी है.
2 लाख पुलिसकर्मी, 1,007 संक्रमित
महाराष्ट्र पुलिस में करीब 2 लाख पुलिस अधिकारी और पुलिस कांस्टेबल हैं. इनमें 1 लाख 84 हजार पुलिस कांस्टेबल हैं. महाराष्ट्र पुलिस में 11 मई तक 1,007 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 106 पुलिस अधिकारी और 901 अन्य पुलिसकर्मी हैं. इनमें से 113 पुलिस कर्मी ठीक होकर अपने घर लौट चुके है वहीं कुल 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. इसमें 5 मुंबई में, 1 पुणे, 1 नासिक और 1 सोलापुर में मौत हुई है.
महाराष्ट्र में कुल कोरोना संक्रमण के 24,427 मामले आए जो कि देश के कुल मरीजों का करीब 33 फीसदी है. मौत के मामले में भी महाराष्ट्र सबसे आगे है. महाराष्ट्र में 921 लोगों की मौत हुई जो देश में कुल मौत का 38 फीसदी है. अकेले मुंबई में 14781 लोग कोरोना से संक्रमित हुए जिसमें 556 लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों का आंकड़ा 1000 के पार पहुंचा | ABP News Hindi