महाराजगंज: जहां एक तरफ देश कल धूमधाम से 72वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा था वहीं  महाराजगंज के कोलही इलाके  में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां एक मदरसे में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान बच्चों को राष्ट्रगान गाने से रोक दिया गया. मौके पर मौजूद मौलवी ने राष्ट्रगान को इस्लाम के विपरीत बताते हुए कहा ये हमारे यहां नहीं होता है, वहीं मौजूद एक शिक्षक राष्ट्रगान गाने की बात पर अड़ा रहा.

राष्ट्रगान गाने से रोकने के आरोप में मदरसे के तीन अध्यापकों के खिलाफ राष्ट्रदोह का मामला दर्ज किया गया है.सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मदरसा अरबिया अहले सुन्नत के मौलाना जुबैद अंसारी ने कल स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के बाद बच्चों को राष्ट्रगान गाने से मना किया था. यह वीडियो कल जिले में वायरल हुआ. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे मौलवी बच्चों को राष्ट्रगान गाने से रोक रहा है.




जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने जिला अल्पसंख्यक अधिकारी प्रभात कुमार को इस मामले की जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने इस मामले में राष्ट्रदोह समेत अनेक धाराओं में मामला दर्ज कराने की भी आदेश दिया है. पुलिस के अनुसार इस मामले में एक मौलाना को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो अन्य की तलाश जारी है.