मैनपुरी: अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं फायर ब्रांड नेता ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, राजभर ने हेकड़ी दिखाते हुए कहा कि उनसे बड़ा गुंडा धरती पर कौन है. मैनपुरी में जनता को संबोधित करते हुए राजभर ने कहा कि आपने नाम सुना होगा व्रजेश सिंह का, मुख्तार अंसारी का, अभय सिंह का, अतीक अहमद का तो बता दूं कि ऐसे लोग आकर ओमप्रकाश राजभर को सैल्यूट मारते हैं कहते हैं कि राजभर जी नमस्कार. ऐसा इसलिए क्योंकि राजभर उनसे भी बड़ा गुंडा है.


बता दें कि ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है. इस बार कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपने ही सरकार के खिलाफ 24 दिसंबर को क्रमिक आंदोलन की आवाज को बुलंद करेंगे. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 24 दिसंबर को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी क्रमिक आंदोलन के तहत अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 24 दिसंबर को क्रमिको को न्याय दिलाने के लिए पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया जाएगा और वह खुद गाजीपुर में मौजूद रहकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.


कैबिनेट मंत्री ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अमित शाह ने 2017 में राजभर समाज को आरक्षण देने की शर्त पर चुनाव के दौरान भीड़ जुटाई थी और मुझे आरक्षण देते हुए कैबिनेट मंत्री बना दिया लेकिन राजभर समाज को आज तक आरक्षण नहीं मिला राजभर समाज से बीजेपी वादाखिलाफी कर रही है, जिसका नतीजा उनको भुगतना पड़ेगा.


कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सीट बंटवारे पर उनके नाराजगी होने का आरोप को खारिज करते हुए कहा कि मैं बीजेपी से यही कहूंगा कि वह मेरी मांगों को मान ले मुझे एक भी सीट नहीं चाहिए जो ओमप्रकाश राजभर का वादा है. दरअसल ओमप्रकाश राजभर पिछड़ी जाति के 27 परसेंट आरक्षण को तीन भागों में बांटने की मांग कर रहे हैं.


वहीं 29 दिसंबर को गाजीपुर में होने वाले कार्यक्रम के बारे में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि गाजीपुर में जो कार्यक्रम किया जा रहा है वह राजभर समाज से छलावा है. सुहेलदेव के नाम पर तो डाक टिकट जारी किया जा रहा है लेकिन उनके नाम के आगे महाराज नहीं लगाया जा रहा है. यही नहीं उन्होंने कहा कि वो जानना चाहेंगे कि डाक टिकट जारी करने से किसको फायदा पहुंचेगा अगर उनको सच में महाराजा सुहेलदेव को सम्मान देना है तो राजभर समाज के गरीब और वंचित लोगों को आवास, रोजगार और शौचालय प्रदान करें.