यूपी: लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, रोडवेज बस के कुचलने से 6 छात्रों समेत 7 की मौत
हादसे में 6 बीटीसी के छात्र और 1 टीचर की मौत हुई है. ये सभी संतकबीर नगर के प्रभादेवी स्नाकोत्तर कॉलेज के छात्र थे जो हरिद्वार टूर पर जा रहे थे.
![यूपी: लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, रोडवेज बस के कुचलने से 6 छात्रों समेत 7 की मौत Major accident on Lucknow-Agra express way 7 dead यूपी: लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, रोडवेज बस के कुचलने से 6 छात्रों समेत 7 की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/11075849/kanauj.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली:लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है. हादसे में 6 बीटीसी के छात्र और 1 टीचर की मौत हुई है. दरअसल एक अनियंत्रित बस ने 9 लोगों को कुचल दिया था. जिसमें से 7 लोगों की मौत हो गई है. ये सभी संतकबीर नगर के प्रभादेवी स्नाकोत्तर कॉलेज के छात्र थे जो हरिद्वार टूर पर जा रहे थे. हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है.
दरअसल तालग्राम थाना इलाके में बस का डीजल खत्म हो गया और दूसरी बस से थोड़ा डीजल निकाला जा रहा था ताकि बस पेट्रोल पंप तक पहुंच सके. डीजल निकालने के दौरान छात्र एक्सप्रेस वे पर खड़े थे कि तभी लखनऊ से आगरा जा रही रोडवेज बस इन छात्रों को रौंदते हुए निकल गई.
फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाल ली है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसे के बाद से ड्राइवर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. आपको बता दें कि 302 किलोमीटर लंबा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे 6 लेन वाला है. इस एक्सप्रेसवे को बनाने में तेरह हजार दो सौ करोड़ रुपये की लागत आई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)