ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में बना रहीं है 'मिनी पाकिस्तान': जेडीयू प्रवक्ता
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहारियों को पश्चिम बंगाल से बाहर निकाला जा रहा है. जो लोग हमें वहां से भगा रहे हैं वह लोग बंगाली नहीं हैं. वे रोहिंग्या हैं.
![ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में बना रहीं है 'मिनी पाकिस्तान': जेडीयू प्रवक्ता Mamata banarjee make mini pakistan in west bengal says jdu ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में बना रहीं है 'मिनी पाकिस्तान': जेडीयू प्रवक्ता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/21195712/mamta.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः जनता दल यूनाइटेडे के प्रवक्ता अजय आलोक ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने राज्य में 'मिनी पाकिस्तान' बना रही हैं. पटना में मीडिया से बात करते हुए आलोक ने आरोप लगाया कि बिहारियों को उनके राज्य से बाहर निकाला जा रहा है और ‘‘हमारे लोगों को उनके राज्य से भागने के लिए मजबूर करने वाले लोग बंगाली नहीं हैं. वे रोहिंग्या हैं.’’
अजय आलोक ने कहा कि ममता बनर्जी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्य से बाहर एनडीए के साथ गठबंधन नहीं करने के लिए धन्यवाद दिया है, लेकिन इससे उनकी गलतियां कम नहीं हो जातीं. जेडीयू अपने रूख पर कायम है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार से किसी दूसरे राज्य के लोगों को नहीं भगाया जाता है.
गोरतलब है कि नीतीश कुमार नीत जेडीयू ने पिछले रविवार को दिल्ली, झारखंड, जम्मू और कश्मीर तथा हरियाणा के विधानसभा चुनाव अपने बलबूते लड़ने की घोषणा की ताकि वह राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर सके. जिसके बाद ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार को बिहार के बाहर एनडीए के साथ गठबंधन नहीं करने के लिए धन्यवाद और बधाई दी थी.
कुछ दिनों पहले पश्चिम बंगाल के बर्द्धवान जिले में कोलकाता से पटना आ रही एक बस के यात्रियों से एक होटल के मालिक और उसके अन्य कर्मचारियों ने मारपीट की थी.
बिहार: CM नीतीश कुमार ने अपने करीबी ललन सिंह को संसदीय दल का नेता बनाया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)