नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पश्चिम बंगाल में प्रस्तावित आज की रैली रद्द हो गई है. पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने बिना पूर्व सूचना के रैली के लिए इजाजत देने से इनकार कर दिया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पश्मिच बंगाल के बांकुरा और पुरुलिया में रैली को संबोधित करने वाले थे.


बीजेपी पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी तैयारी कर रही है. पार्टी प्रदेश में इसके लिए 100 से अधिक रैली करने वाली है. इसी सिलसिले में योगी आदित्यनाथ की आज वहां रैली होने वाली थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में रैली किया. रैली में उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर खूब हमला बोला.





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी कम्युनिस्टों के रास्ते पर चल रही हैं लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि तब भी (कम्युनिस्टों के शासन में) लोकतंत्र का गला घोंटने में सफलता नहीं मिली थी और अब भी नहीं मिलेगी. रैली में पहुंची भीड़ को देखते हुए पीएम मोदी ने मंच से सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया.


रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र ने राज्य के लिए पिछले साढ़े चार सालों में 90,000 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाएं मंजूर की हैं लेकिन तृणमूल कांग्रेस सरकार ने उन्हें लागू करने में कोई दिलचस्पी नहीं ली, क्योंकि वह 'सिंडीकेट' के लिए हिस्सा चाहती है.


इस दौरान मोदी ने कहा, ''जहां कहीं भी सिंडिकेट के लिए हिस्सा नहीं होता है, जहां कोई मलाई नहीं होती है, वहां तृणमूल कांग्रेस विकास परियोजनाएं शुरु करने में कोई दिलचस्पी नहीं लेती है.'' पीएम ने तृणमूल कांग्रेस पर राज्य में मध्यम आय वर्ग के सपनों और आकांक्षाओं की हत्या करने का आरोप भी लगाया.


यह भी पढ़ें- 


तस्वीरें: बिहार के जोगबनी में ट्रेन हादसा, नौ डिब्बे पटरी से उतरे, 6 की मौत