पटनाः केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने राजनीतिक विरोधियों का दमन करने के लिए उसी तरह की क्रूरता पर उतर आई हैं, जैसा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन करते हैं. इस दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है. गिरिराज केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पार्टी के राज्य मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘‘ममता बनर्जी के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है. करारी हार के भय ने उन्हें कुंठित कर दिया है. जिस तरह का बर्ताव वह अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के साथ कर रही है, वह हमें किम जोग उन की याद दिलाता है.’’
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले से ही पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा जारी है. हिंसा में दोनों दलों के कार्यकर्ता मारे जा रहे हैं. दोनों दल एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
इस बीच, ममता ने हुगली जिले में तृणमूल कांग्रेस के संगठनात्मक खामियों पर विचार किया, जहां पार्टी को लोकसभा चुनाव में भारी झटका लगा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को अंदरूनी कलह के खिलाफ चेतावनी दी.
ममता बनर्जी की मांग- SC के कॉलेजियम की तर्ज पर हो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति
अलीगढ़: मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या, देखिए- पुलिस की जांच में अबतक क्या पता चला